Love Shayari in Hindi: This page contains 1000+ Two line love Shayari in Hindi. You can use these love shayari for your personal use. Expressing love is difficult many a times use these Love shayari in Hindi to express your love.
Love Shayari in Hindi
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है..!
अब तो आ जाओ जिंदगी यु ही निकल रही है तेरी यादो के सहारे ,
किसी के तो होंगे, तो हो जाओ न हमारे…!
ए खुदा एक नजर डाल और मुझे इससे रिहा कर,
उसको मेरा बना या मुझे उस से जुदा कर..!
मेरी चाहत है तू मिल जाये मुझे
पर तेरा इंकार अब भी है..!
मेरी मोहब्बत वही थी और रहेगी
तेरा इंतज़ार अब भी है..!
तेरी ही आँखों में मैंने अपना प्यार देखा।
तेरी ही आँखों में मैंने दुनिया संसार देखा।।
तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं,
कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है।
Zindag Mein Kisi Ka Saath Kaafi Hai,
Hathon Mein Kisi Ka Haath Kaafi Hai,
Door Ho Ya Paas Fark Nahin Padta,
Pyar Ka To Bas Ehsaas Hi Kaafi Hai.
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
Raaz Khol Dete Hain Nazuk Se Ishaare Aksar,
Kitni Khamosh Mohabbat Ki Jubaan Hoti Hai.
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
Tere Sar Se Hizaab Ka Sarakna
Ek Shayar Ka Chand Pe Fida Ho Jaana,
Aur Donon Ka Ik Saath Hona
Kaash! Aisa Ho Mere Ishq Ka Paimaana.
तेरे सर से हिज़ाब का सरकना
एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना,
और दोनों का इक साथ होना
काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।
Short Love shayari in Hindi
खिलती है फूल बाग़ में बसंत बहार आने से।
सनम आज मैं बहुत खुश हूँ तेरे दिल को पाने से।।
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
तेरी ये ज़ुल्फ़ें रेश्मीदार हैं।
तुमसे प्यार करने के लिए ये आशिक़ तैयार है।।
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
मुझे देखकर ना जाने क्यों मुस्कुराती हो।
शबनम भरी आँखों से न जाने क्यों तीर चलाती हो।।
Koi Rishta Jo Na Hota, To Wo Khafa Kyun Hota?
Ye BeRukhi, Uski Mohabbat Ka Pata Deti Hai.
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता?
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है।
Mujh Mein Lagta Hai Ke Mujh Se Zyada Hai Woh,
Khud Se Barh Kar Mujhe Rehti Hai Jarurat Uski.
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।
मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम,
तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम,
मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम,
सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।
Two line Love shayari for her
Yeh Mera Ishq Tha
Ya Fir Deewangi Ki Inteha,
Ke Tere Qareeb Se Guzar Gaye
Tere Hi Khyal Se…!
यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से..!
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है..!
tu mil gayi hai to mujh pe naaraaj hai khudaa,
kahtaa hai ki tu ab kuchh maangtaa nahin hai..!
अब हम उनसे नही करते है ज्यादा बात,
क्योंकि उनसे मिलके रोक नही पाते है हम अपने जज्बात,…!
Ishq Toh Bas Mukaddar Hai Koyi Khwab Nahi,
Yeh Woh Manzil Hai Jis Mein Sab Kamyab Nahi,
Jinhen Saath Mila Unhen Ungliyo Par Gin Lo,
Jinhen Mili Judai Unka Koyi Hisab Nahi.
इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं,
जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।
दोनों की पहली चाहत थी,
दोनों एक दूसरे को टूट कर चाहा करते थे,
वो कसमे लिखा करती थी,
और हम वादे लिखा करते थे।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
Sambhale Nahi Sambhalta Hai Dil,
Mohabbat Ki Tapish Se Na Jala,
Ishq TalabGaar Hai Tera Chala Aa,
Ab Zamane Ka Bahaana Na Bana.
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
उसने पूंछ की कितना कस के
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
बालों में गजरा आँखों में काजल देखने में लगती हो खूब।
मैं अपने दिल में समर्थन कर चूका हूँ तुम मेरे हो मेहबूब।।
तेरी कानों की बाली मुझे चाँद तारे लगे।
तेरी खूबसूरती चेहरे मुझे प्यारे लगे।।
सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
Kab Aa Rahe Ho Mulakaat Ke Liye Ai Sanam,
Hamne Chaand Roka Hai Ek Raat Ke Liye.
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं..!
Mohabbat Karni Aati Hai Nafrato Ka Koi Thaur Nahi,
Bas Tu Hi Tu Hai Is Dil Me Doosra Koi Aur Nahi.
मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…!
tere husn ko parde ki jrurat hi kyaa hai,
kaun hosh men rahtaa hai tujhe dekhne ke baad…!
Gam Me Khushi Ki Bajah Bani Hai Mohabbat,
Dard Me Yaadon Ki Bajah Bani Hai Mohabbat,
Jab Kuchh Bhi Na Raha Tha Achchha Is Duniya Me,
Tab Hamare Jeene Ki Bajah Bani Hai Yah Mohabbat.
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
Ek Ajeeb Si Betaabi Rahti Hai Tere Bina,
Reh Bhi Lete Hain Aur Raha Bhi Nahi Jata.
एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता।
Cute Two line Love Shayari in Hindi
Wo Ek Pal Jise Tum Sapna Kahte Ho,
Tumhein Pakar Mujhe Zindagi Sa Lagta Hai.
वो एक पल जिसे तुम सपना कहते हो,
तुम्हें पाकर मुझे ज़िंदगी सा लगता है।
चाल तेरी मस्तानी है रूप तेरी सुहानी है।
सच पूछो तो जानम तुम मेरे नजरो में बसी दीवानी है।।
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
Najar Se Door Rahkar Bhi
Kisi Ki Soch Me Rahna,
Kisi Ke Paas Rahne Ka
Tareeka Ho To Aisa Ho.
नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।
हमे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता आपने किसे चाहा और कितना चाहा,
हम तो सिर्फ इतना जानते है हमने तो सिर्फ आपको चाहा और हद से ज्यादा चाहा।
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी..!
Wo Hasraten Dil Ki Ab Juban Par Aane Lagii,
Tumne Dekha Aur Ye Zindagi Muskurane Lagi,
Mohabbat Ki Intaha Thi Ya Deewanagi Meri,
Har Soorat Mein Mujhe Soorat Teri Nazar Aane Lagi.
वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
Tera Naam Lun Juban Se Tere Aage Ye Sir Jhuka Dun,
Mera Ishq Kah Raha Hai, Main Tujhe Khuda Bana Dun.
निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
किसी का दिल दुखाने से।
नसीब बालो को मिलते है फ़िक्र करने बाले,
मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
तेरे मेरे प्यार का हंगामा आज पुरे बस्ती में है।
दुनिया कुछ भी करे हम तुम मस्ती में है।।
म्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
Latest Two line Love shayari in Hindi
जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है, उस दिन मेरे दिल की धड़कने एक नया त्यौहार करती है।
इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये,
कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता।
महकी महकी बदन है तेरी बहकी बहकी चाल।
बिना पिये अरे ओ जानम तुम करती हो कमाल।।
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले,
और तेरे साथ जीना है मुझे मरने से पहले।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना,
क्योंकि मेरी जान बहुत बुरा है जमाना।
कुछ इतने खामोश हुआ करते है,
वो शरेआम नही हुआ करते है,
कुछ रिश्ते सिर्फ महसूस हुआ करते है,
उनके कोई नाम नही हुआ करते है।
तुझे बड़ी शिद्दत से चाहा है मैंने,
तुझे बड़ी मन्नतो से पाया है मैंने,
तुझे भुलाने की मैं सोच भी नही सकता,
क्योंकि तुझे हाथो की लकीर से चुराया है मैंने।
इश्क में जिस ने भी
बुरा हाल बना रखा है।
वही कहता है
अजी इश्क में क्या रखा है।
हम देखे हैं तेरे प्यार को सनम हम अपने आँखों से।
तेरे दिल को चाहा है हजारों से नहीं लाखों से।।
नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर,
की तेरी इश्क में मैं बाघी हो जाऊ,
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम,
की मैं इस जहर की आदि हो जाऊँ।
मेरी आँखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इंतज़ार है।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
मैं हकीकत कहता हूँ तेरे साथ निभाया कई जनम।
तीर लगी है मेरे दिल में कैसे कहूं ओ सनम।।
2 लाइन लव शायरी इन हिंदी
प्यार के साये से तुम क्यों दूर रहती हो।
जब तुम नहीं आती हो तो मैं बेचैन रहता हूँ।।
हमने सिर्फ मोहब्बत करना सीखा है,
क्योंकि नफरतो का कोई ठौर नही होता,
हमने तो सिर्फ तुझसे प्यार करना सीखा है,
इसके अलाबा मुझे कुछ और नही आता।
आगे सफर था और पीछे हमसफर था, रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता, मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी, ऐ दिल तू ही बता, उस वक्त मैं कहाँ जाता, मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था, रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते यूँ समँझ लो… प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था, पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।
एक आवाज़ है जो मेरे कानो में हमेशा गूंजती रहती है, वो एक चहरा है जो हमेशा मेरी आँखों के सामने आ जाता है, पर मैं हमेशा उसे बताने से डरता हूँ, की ये जो आवाज़ है ये जो चहरा है वो किसी और का नही तुम्हारा है। मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद, वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी।
Aa Ke Meri Sanson Mein Bikhar Jao To Achchha Hoga,
Ban Ke Rooh Mere Jism Mein Utar Jao To Achchha Hoga,
Kisi Raat Teri God Mein Sir Rakh Ke So Jaaun,
Phir Us Raat Ki Kabhi Subah Na Ho To Achchha Hoga.
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
हम अक्लमंद भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनसे प्यार भी इतना है की उनके झूठ को भी सच मान लेते है।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद..!
दिल के तस्वीरों पे मैं लिखता हूँ प्यार का कलम।
तीर लगी है मेरे दिल में कैसे कहूं ओ तुझे सनम।।
मेरे दिल को जुवां और
आँखों को सपने मिल गये,
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गये।
Ai Ashiq Tu Soch Tera Kya Hoga,
Kyunki Hasr Ki Parwaah Main Nahi Karta,
Fannah Hona To Riwayat Hai Teri,
Ishq Naam Hai Mera Main Nahi Marta.
ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा,
क्योंकि हस्र की परवाह मैं नहीं करता,
फनाह होना तो रिवायत है तेरी,
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।
Log Kahte Hain Usko Khuda Ki Ibaadat Hai,
Ye Meri Samajh Mein To Ek Jahalat Hai,
Raat Jaag Ke Gujre, Dil Ko Chain Na Aaye,
Jara Batao Doston Kya Yahi Mohabbat Hai.
लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
जिंदगी जीने के लिए नजर की नही नजरों की जरूरत होती है,
और हमे जीने के लिए किसी की नही सिर्फ तेरी जरूरत होती है।
तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,
कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।
तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ।
मुझे यकीन है की मै
सिर्फ इसलिये जन्मा हूँ,
की मैं तुम्हें प्यार कर सकूँ,
और तुम सिर्फ इसलिये
की मैं तुम्हें अपना बना सकूँ।
Mohabbat Bhi Sharab Ke Nasha Jaisi Hai Dosto,
Karen To Mar Jayen Aur Chhode To Kidhar Jayen.
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नही देखा,
निगाहे तो देखी पर दिल में उतर के नही देखा,
लोग समझते है में पत्थर हूँ,
अरे हम तो माँ है किसी ने आज तक छू के नही देखा।
मृग नयन गज गामिनी मस्ती जवानी में।
जवानी तो वही यारों, लगा दे आग पानी में।।
Woh Kah Ke Chale Itni Mulaqat Bahut Hai,
Maine Kaha Ruk Jao Abhi Raat Bahut Hai.
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है।
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,
कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।
New Love Shayari in Hindi
- ये मेरा इश्क है कोई मजबूरी नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये ये जरूरी नही,
ये क्या कम है मेरी नजरो में बसी है,
अब मेरी आँखों के सामने हो ये जरूरी तो नही। - रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा। - है खुदा ने बनाया तुम्हारे लिए।
जान हाजिर है जानम तुम्हारे लिए।। - इतना भरोसा तो अपने वजूद पर रखते है,
कोई हमसे कितना भी दूर हो जाये,
पर हमे भुला नही सकता है। - तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है। - मैं लूट गया हुस्न की गलियारों में,
लटके झटके अदाओं के चौबारों में।। - प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ। - वो वक्त याद है मुझे, जब काली घटाओ ने,
लूटा मुझे शबनमी बहारों में।। - Mere Hontho Par Lafz Bhi Ab Teri Talab Leke Aate Hain,
Tere Jikr Se Mahkte Hain Tere Sajde Me Bikahar Jate Hain. - मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं। - आप से करीबी इतनी हुआ करे,
हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे। - जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू। - पहली नजर में ही मुझे भिखारी बना दिया।
लूट लिया मुझे, प्रेम-पुजारी बना दिया।। - Woh Chandni Ka Badan Khushbuon Ka Saya Hai,
Bahut Azeez Humein Hai Magar Paraya Hai.
वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है,
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है। - Utar Bhi Aao Kabhi Aasman Ke Jheene Se,
Tumhein Khuda Ne Humare Liye Banaya Hai.
उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से,
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिये बनाया है। - ह फूल क्या जिस पर कोई भंवरा ना हो,
वह हुस्न क्या जिस पर कोई पहरा ना हो।। - Kabhi Qareeb To Kabhi Door Ho Ke Rote Hain,
Mohabbaton Ke Mausam Bhi Ajeeb Hote Hain.
कभी क़रीब तो कभी दूर हो के रोते हैं,
मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं। - हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है। - तेरा चेहरा रात का तारा लगता है,
ये तारा कितना प्यारा लगता है।
तुझसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है,
और तुझसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है। - नींद भी नीलाम हो जाती है,
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो
जाना इतना आसान नही होता है। - काली घटा है, ये ज़ुल्फ़े, लट तेरे घुंघराले है।
तुझपे मरने वालों में, हम भी तो एक दिलवाले है।। - अपनी इन खामोश आँखों में
और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम ही को चाहूँ और
तुम्ही से फासला रखूँ। - Sukun Milta Hai Jab Unse Baat Hoti Hai,
Hajaar Raaton Mein Woh Ek Raat Hoti Hai,
Nigah Uthakar Jab Dekhte Hain Woh Meri Taraf,
Mere Liye Wohi Pal Poori Kaaynat Hoti Hai.
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है। - हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे। - तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं - मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही,
मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही,
मोहब्बत की कीमत तो हमसे पूछो,
मोहब्बत वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही। - Aa Ke Meri Sanson Mein Bikhar Jao To Achchha Hoga,
Ban Ke Rooh Mere Jism Mein Utar Jao To Achchha Hoga,
Kisi Raat Teri God Mein Sir Rakh Ke So Jaaun,
Phir Us Raat Ki Kabhi Subah Na Ho To Achchha Hoga. - आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा। - प्यार दीवाना होता है, प्यार कर लो यारों।
मजा बहुत देता है, आँखे चार कर लो यारों।। - नजर में शोखियाँ लव पर
मोहब्बत का फ़साना है,
मेरी उम्मीद की ज़द में
अभी सारा ज़माना है,
कई जीते हैं दिल के देश पर
मालूम है मुझको,
सिकंदर हूँ मुझे एक रोज
खाली हाथ जाना है। - सफर-ऐ-मोहब्बत
अब खत्म ही समझिये जनाब,
अब उनके पास से
जुदाई की महक आने लगी है।
Love shayari for wife
- तू ही मेरी मंजिल, तू ही मेरी चाह।
करता हूँ प्यार तुझसे, पूछो खुदा गवाह।। - Log Kahte Hain Usko Khuda Ki Ibaadat Hai,
Ye Meri Samajh Mein To Ek Jahalat Hai,
Raat Jaag Ke Gujre, Dil Ko Chain Na Aaye,
Jara Batao Doston Kya Yahi Mohabbat Hai. - लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है। - Mohabbat Bhi Sharab Ke Nasha Jaisi Hai Dosto,
Karen To Mar Jayen Aur Chhode To Kidhar Jayen. - मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ। - हम तेरे ख्वाबो के बिना कभी सो नही सकते,
बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते,
तू तो मेरी दिल की धड़कन है साँसे है,
और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते। - मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम - तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ..! - न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत। - तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है। - कल क्या खूब इश्क़ से इन्तेकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया। - मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा। - उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है। - ये तेरा हुस्न, मस्ती भरा पैमाना है।
तेरे दर पर भीख मांगता, तुझसे तेरा दीवाना है।। - नजरें उठा के झुका दो, तो समझ लेंगे तुम्हारा प्यार।
कुछ बोल ना पाओ तो मुस्कुरा दो, हम समझ लेंगे इजहार।। - कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो। - हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ। - Har Baat Pe Ranjishein, Har Baat Pe Hisab,
Goyaa Maine Ishq Nahi, Naukari Kar Li.
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
गोया मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली। - Mohabbat Karni Aati Hai Nafrato Ka Koi Thaur Nahi,
Bas Tu Hi Tu Hai Is Dil Me Doosra Koi Aur Nahi. - मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही। - मेरे आँखों से आंसू नही आते,
पर ये दिल चुप चुप के रोया करता है,
इतनी मोहब्बत तुझे इस जहां में नही कर सकता,
जितनी मोहब्बत अकेला ये दिल तुझसे करता है। - राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है। - हसरतें मचल गई जब,
तुमको सोचा एक पल के लिए,
सोचो तब क्या होगा जब,
मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए। - रंगीत मूरत देखा तो, चित्रकार हो गया।
ओ जान मेरी धड़कन, तुमसे प्यार हो गया।। - उम्र मत पूंछो उनकी जो
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं। - Na Haara Hai Ishq Aur Na Duniya Thaki Hai,
Diya Bhi Jal Raha Hai Hawa Bhi Chal Rahi Hai.
ना हारा है इश्क और न दुनिया थकी है,
दिया भी जल रहा है हवा भी चल रही है। - Kab Aa Rahe Ho Mulakaat Ke Liye Ai Sanam,
Hamne Chaand Roka Hai Ek Raat Ke Liye. - कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये। - दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई,
मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या। - जितनी जालिम हो, उतनी हसीन हो यार।
बड़े आराम से कर लिया, हमको गिरफ्तार।। - जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए..! - तेरा सुहाग बनकर तेरी मांग में रहूँगा।
तेरे हर शिकवे-शिकायत चुपचाप मैं सहूंगा।। - तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं..! - तुम्हें चाहता हूँ, चाहता रहूँगा।
इन अश्क़ों को अर्पित करता रहूँगा।। - तेरी आँखों की कशिश
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है। - तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो। - अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं। - लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए - हिरणी जैसी चाल है तेरी, गोरे-गोरे गाल।
देख के सुन्दर मुखड़ा तेरा, जिया हुआ बेहाल।। - तुझे देखके मदहोश हो जाता हूँ।
जब नैनों से अपने जाम छलकाती हो।