Kisi ke liye kitna bhi karo quotes: Yaha pr aapko dhokha khaye logo ke liye Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi milega. Is post se aap sari quotes apne personal use ke liye istemal kr sakte hai..!
हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया।
humne apna dill Jindagi rooh sab unke naam kar diya
par dukh to tab Hua jab unhone Kaha aise bhi kam kar Diya
NEW Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है की किसी के लिए कितना भी करो कम है।
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे।
is pyar ke Khel me vo hamare vo jaan se bhi zyada the par hum unke liye bas ek pyade the.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
in aakhon ko jab tera didaar ho jata hai
din koi bhi ho mera tyohaar ho jata hai
किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है,
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है।
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
Kya pta tha ki mohabhat hi ho jaegi
hume toh bas tumhara muskurana acha lga tha.
अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
apne hi log lutt lete hai
verna gero ko kya malum ki dil ki divaar kha se kamjor hai
Kisi ke liye kitna bhi karo kam hai quotes
जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है, किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है।
hum toh aaena hai orr aaena hi rhege
fikr vo kare jinki shakle kharab hai
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को,
मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है,
जिस पर मुझे नाज हुआ करता था
matt kholo meri kismat ki kitaab ko
mera uss har saksh ne dil dukhaya hai
jis per mujhe naaj huaa karta tha
doobe hue ko humne baithaya tha apni nav me yaro aur phir nav ka boozh kahkar hume hi Uttar Diya.
Sad dhoka shayari
कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं.
गले लगाना तो बस एक कला है बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है।
अक्सर नफरत उसी को मिलते है जो अपनों में प्यार लुटाता है।
कोई तुम्हे तब तक ही याद रखता है जब तक उसे तुझसे मतलब होता
बहोत खुश नसीब है वह लोग
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी…
Kisi par aasani se bharosa mat Karo
फरेब, धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत, इबादत से इश्क में आबाद हुए
लोग भी कमाल करते हैं, अंधेरो से डरते हैं और चाँद से प्यार करते हैं ।
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.
bharosa agar toot Jaye
अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं।
ये गले लगा कर जो झूठी जुबां से कहते हैं की प्यार करते है, तुम्हारे मुड़ते ही ये पीठ पर वार करते हैं।
हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते पर वो हमे तभी याद करते हैं जब उन्हें हमसे कोई काम होता है।
तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे।
तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है !!
आंसुओं की किम्मत क्या है
हम बखुबी समझते है ।
वो कोई और होंगे ए सनम
जो ओस को शबनम समझते है ॥
Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in English
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये|
वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए.
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए।
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए।।
साथ रोती थी हँसा करती थी
एक परी मेरे दिल में बसा करती थी
किस्मत थी हम जुदा हो गए वरना वो
मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी.
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
dhozhebazo ke liye kitna bhi kar do akhir me dhokha hi milega
अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
हम तो आईना हैं और आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करे जिनकी शक्लें ख़राब है।
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को,
मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है,
जिस पर मुझे नाज हुआ करता था
New Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in hindi
कब तक लोगों से उम्मीद
लगाये बैठोगे, उम्मीद सिर्फ इंतजार कराती है ।
सच्चाई नहीं बदलती.
उम्मीदों का दामन थाम रहे हो
हौसला बनाए रखना
क्योंकि नाकामियाँ जब चरम पर हों
कामयाबी बेहद करीब होती है ।
खुश रहना हो तो
किसी से उम्मीद न रखो और
अपनी ख्वाइशों को थाम लो
ज़िन्दगी आसान हो जायेगी।
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है,
है सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है…
आज भी इस उम्मीद से सिगरेट पीते हैं यारों…
कभी तो जलेगी सीने में रखी तस्वीर उसकी…
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे.,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.
मैंने इस बहाने बोई नहीं दिल में उम्मीदें,
की कौन जंगल में उगे पेड़ो को पानी देगा …
यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं यही सच है ये कोई सपना नहीं।
तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे।
अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।
अब हमे चाहने की शर्तें साफ़ है या तो हमे चाहना मत, या यूँ बार-बार हमे यूँ आज़माना मत
प्यार के बदले लोग दिल जलाना जानते है
जख्मों पर मरहम की बजाय उसे और दुखाना जानते हैं।
मेरे मरने का उस पर क्या फर्क पड़ेगा
मेरे बाद भी किसी और से वह इसी तरह लड़ेगा।
दूसरों की मानोगे तो मुझे
बुरा ही पाओगे,
लेकिन
खुद मिलोगे तो वादा रहा,
मुस्कुरा कर जाओगे!
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है !!
आंसुओं की किम्मत क्या है
हम बखुबी समझते है ।
वो कोई और होंगे ए सनम
जो ओस को शबनम समझते है ॥
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये|
This is a short collection of kisi ke liye kitna bhi karo quotes in hindi and kisi ke liye kitna bhi karo quotes in English. If you like it you can directly share them by clicking om share button on Images.