Site icon Shayariam

Grateful Good Morning Quotes in Hindi | 200+ Good Morning Shayari And Wishes With Image

Good Morning Quotes in Hindi | 200+ Good morning Shayari and wishes: This post contains Good Morning Quotes in Hindi | 200+ Good morning Shayari and wishes for everyone. most of the Shayari contains images with them.

You can use these images and Good morning Shayari and wishes with Image for your personal use and put them.

Below are some good morning quotes for you and your family and friends.

Good Morning Quotes in Hindi

हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।

जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात

एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।

भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।

पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!

वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,
पकी दुआ जरूर क़बूल होगी।

संघर्ष अकेला कर, तेरी सफलता
मनाने पूरी दुनिया तेरे साथ आएगी II

आप अपनी ज़िंदगी अपने तरीकों
से जी के ही शेष से विशेष बना सकते हो .

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!

शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…

Funny Good Morning Quotes

Romantic Good Morning Love Quotes for Her

Romantic Good Morning Love Quotes for Him

Good Morning Quotes for Friends

Motivational Good Morning Quotes

जीने का बस यही अंदाज
रखना जो न समझे आपको
उसको नजरअंदाज रखना.

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये.

जो खुद खुश रहते हैं
उनसे दुनिया खुश रहती है.

सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे…!!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसकी साथ होती है.

नयी शुरुआत के लिए सबसे अच्छी बात होती है कि
आप इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं.

संदेह के साथ बढ़ने से बेहतर है
आत्मविश्वास के साथ पैदल चलना.

उम्मीद कभी हमें छोड़ कर नहीं जाती,
जल्दबाजी में हम ही उसे छोड़ देते हैं.

एक ही बात सीखता हूँ रंगों से,
निखरना है तो बिखरना जरुरी है.

समय हर समय को बदल देता है
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

Inspirational Good Morning Quotes

अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो
आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं..

खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं..

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो सुप्रभात ..

बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना
बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में
रखो क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं..

जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का..!

सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों
सहन होने लगे, तो समझ लेना जीना आ गया!

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!

Good Morning shayari

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!

कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं

लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं

मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया

New Good Morning Quotes and Shayari

This was our collection of Good Morning Quotes and Good Morning Shayari in Hindi. Read more positive shayari here.

Exit mobile version