Good Morning Quotes in Hindi | 200+ Good morning Shayari and wishes: This post contains Good Morning Quotes in Hindi | 200+ Good morning Shayari and wishes for everyone. most of the Shayari contains images with them.
You can use these images and Good morning Shayari and wishes with Image for your personal use and put them.
Below are some good morning quotes for you and your family and friends.
Good Morning Quotes in Hindi
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।
भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!
वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,
पकी दुआ जरूर क़बूल होगी।
संघर्ष अकेला कर, तेरी सफलता
मनाने पूरी दुनिया तेरे साथ आएगी II
आप अपनी ज़िंदगी अपने तरीकों
से जी के ही शेष से विशेष बना सकते हो .
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
Funny Good Morning Quotes
- Want to know a fact? wishing someone good morning doesn’t make their morning any good, anyways Good Morning
- Sometimes people wish good morning to show off that they woke up early.
- Your relative sent you good morning quotes? They are just testing whether you woke up early or not.
- Wake up as early as possible otherwise your colleague may get promoted.But first make sure you have a job.
- Wake up early, you have school to go,where your hot English teacher is waiting for you.
- Why should you wake up in the morning? Maybe your girlfriend’s ex wakes up earlier than you.
- I heard you were late at work yesterday but who cares, sleep as much you want. good morning quotes
Romantic Good Morning Love Quotes for Her
- The first ray of the morning shines on your face like a tiny droplet on a petal, Good Morning my angel.
- I wish every morning I could see your innocent face while sleeping on our bed.
- Good morning to the sparkle of my life.
- Every morning when I wake up and look at your face I thank God for crafting such a masterpiece for me.
- Staying away from you on such a wonderful morning causes a pain in my heart.
- Good morning to the Queen who hacked into the heart of this lionhearted king.
- The thought that one day you will wake up beside me brings smiles to my face every time I wake up.
- Lying beside you while the sun rises is the greatest privilege I would ever get. Good Morning sweetheart.
Romantic Good Morning Love Quotes for Him
- Good Morning my sunshine you make my dull morning into a lovely experience.
- Every morning send me your wake up picture because your sleepy face gives me the best start of the day.
- I want to wake up in your tough arms every morning. Good morning my sweet baby.
- Last night I saw a dream, you woke me up with a cup of tea in your hand, I want it in real.
- The first thought that comes in my mind every morning is to start every morning with you.
- Every little thing done by you brings you closer to my heart. Good Morning my cute pineapple.
- Sweetest things about morning is that I have you to talk to every morning.Good Morning baby.
- I wake up early in the morning just to have some extra time to think about you. Good morning sweetheart.
Good Morning Quotes for Friends
- This morning I want you to wake up early and fight for your dreams. Good morning my dear friend.
- Hey friend, this morning I pray to God for your wellness and have a perfect day for you.Good Morning
- I don’t know today what kind of trouble you may face but I promise you that I will always be there for you my friend.
- Good Morning my lovely friend. I hope your day starts with a joyful smile on your face.
- Hey you idiot wake up the sun is already above your head by the way Good Morning.
- Good morning lazy sloth.Wake up fast or else I’m going to ask your daddy to wake your ass up in the morning from tomorrow.
- Hey! I just woke up and the first thing that came in my mind was you because you are my closest friend who knows all my secrets. Good Morning
Motivational Good Morning Quotes
जीने का बस यही अंदाज
रखना जो न समझे आपको
उसको नजरअंदाज रखना.
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये.
जो खुद खुश रहते हैं
उनसे दुनिया खुश रहती है.
सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे…!!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसकी साथ होती है.
नयी शुरुआत के लिए सबसे अच्छी बात होती है कि
आप इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं.
संदेह के साथ बढ़ने से बेहतर है
आत्मविश्वास के साथ पैदल चलना.
उम्मीद कभी हमें छोड़ कर नहीं जाती,
जल्दबाजी में हम ही उसे छोड़ देते हैं.
एक ही बात सीखता हूँ रंगों से,
निखरना है तो बिखरना जरुरी है.
समय हर समय को बदल देता है
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.
Inspirational Good Morning Quotes
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो
आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं..
खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं..
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो सुप्रभात ..
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना
बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।
ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में
रखो क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं..
जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का..!
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों
सहन होने लगे, तो समझ लेना जीना आ गया!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
Good Morning shayari
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
New Good Morning Quotes and Shayari
- सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
- सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
- माना की हम अच्छे से बात नहीं करते
पर मानो न मानो हम किसी से, ये बात नहीं करते
ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं
हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते - सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है,
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है
- निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
- तुम्हारी हर ख़ुशी को
अपने सपनो से ऊपर बताया हैं मैंने
तुम्हारी हर बात को दिल से लगाया हैं मैंने
जब भी जिक्र हुआ हैं तुम्हारा
दुनिया में सबसे अच्छे बताया हैं मैंने
- सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने
तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
- आज कुछ अलग हो आपका सवेरा
दूर रहे आपसे दुनिया का हर झमेला
चारो तरफ रौशनी हो और मुड अलबेला
बधाई हो आपको आजका ये सवेरा
- एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को
महसूस करना ज़रूरी है
- जंग में हारा हुआ योद्धा फिर से जंग को जीत सकता है,
पर अपने मन से हारा हुआ इंसान कोई भी जंग नही जीत सकता,
इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
- सुबह की सूरज की किरने आपके लिये एक नयी आस हो,
आपका हर पल आपके लिये ख़ास हो,
हमारे दिल से निकलती है हर पल दुआ आपके लिये,
कुछ हो न हो पर ख़ुशियाँ हमेशा आपके साथ हो
- करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है,
सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे
उन्हें अच्छे संस्कार कहते है
- अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
- जो इंसान हर किसी को इज़्ज़त एवम प्रेम देता है
असल में वो ख़ुद बडा ही इज़्ज़तदार होता है
क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को वही देता है
जो उसके पास होता है.
- सूर्य निकलने का समय हो गया,
कलियों के खिलने का समय हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत
आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं !
- न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो
- इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला तुम्हारे साथ हो
आपके जीवन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
हम तो दिल से दुआ करते है
आपके लिये सारी ख़ुशियाँ आपके क़दमों के आस पास हो. - गुज़र गयी वो चाँद सितारों वाली प्यारी सी रात
अक्सर याद आती है आपकी वह प्यारी सी बात
हर सुबह होती थी आपसे मुलाक़ात
अब तो बिन आपके बडी मुश्किल होती है
दिन की शुरुआत.
- रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो
- हमें जब भी रात को तुम्हारी याद आती हैं
इन चाँद सितारों में तो आपकी प्यारी सी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें तुम्हें रात भर
सुबह में कही हमारी तलाश ख़त्म होती है
- आपकी हर मुस्कुराहट इस दिल की चाहत बन जाये,
इस दिल के आशियाने में आपकी मौजूदगी पक्की बन जाये
ऊपरवाला ख़ुशियाँ इतनी दे आपको,की
आपकी देखते ही हर किसी की मोहब्बत जाग जाये
- अरे सुबह अब तुम जब भी आना
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना
This was our collection of Good Morning Quotes and Good Morning Shayari in Hindi. Read more positive shayari here.