Funny Shayari in Hindi – दोस्तो इस पोस्ट में कुछ फनी शायरी हिन्दी में दी गई है । जैसे – funny shayari in hindi for girlfriend, funny jokes in hindi, best shayari, funny status इत्यादि यहां इस पोस्ट में दिये गये है जिसे आप पढ़कर अपने दोस्तोंं के साथ शेयर कर सकते है । मुझे विश्वास है कि ये फनी जोक्स इन हिन्दी आपको जरूर पसंंद आयेगे ।
20 + Best Funny Shayari in Hindi, Funny Jokes, Funny Status, Best Status
☺☺☺☺☺
पूनम की रात में चांद बदल जाता है
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है
सोचता हूं कि आपको तंग ना करू
मगर सोचते-सोचते प्लान बदल जाता है ।।
☺☺☺☺☺
इश्क के ख्याल बहुत है
इश्क के चेहरे बहुत है
सोचता हू हम भी कर ले इश्क
पर सुना है कि इश्क मे खरचे बहुत है ।।
☺☺☺☺☺
मेरी हंसी का हिसाब कोन करेगा
मेरी गलतियों को माफ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना
वर्ना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा ।।
☺☺☺☺☺
हम आज भी दिल का आसीयाना सजाने से डरते है
बागों में फूल खिलाने से डरते है
हमारी एक पंसद से टूट जायेगे हजारो दिल
तभी तो हम आज भी, Girlfriend बनाने से डरते है ।।
☺☺☺☺☺
हवाओ के झोके से खुलने वाला जूड़ा नही होता
सदा हंसने वाला कभी बूडा नही होता ।।
☝☝☝☝☝
Funny Shayari in Hindi For Girlfriend
☺☺☺☺☺
तुम जब से मेरी जिन्दगी में आई हो बनके फीमेल
याद रहा न अब कुछ, ना पोस्ट मैन ना ई मेल ।।
☺☺☺☺☺
क्या लेकर आये थे, क्या लेकर जाओगे
मुझे एसएमएस न करोगे जालिम, कितने पैसे बचाओगे ।।
☺☺☺☺☺
देखा उन्होने जब अपनी तीरछी नजरो से
हम तो मदहोश ही हो गये
जब पता चला की नजरे ही तीरछी है
हम तो बेहोश ही हो गये । shayari ।
☺☺☺☺☺
प्यार करो तो किसी एक से करो
हो सके तो किसी नेक से करो
जब तक ना मिले सच्चा साथी
ट्राई तो हर एक से करो ।।
☺☺☺☺☺
अरे क्या हुआ उसने जो मेहदीं सजा ली
अब हम भी शहर सजायेगे
तो क्या हुआ वो हमारे नसीब में नही
अब तो हम उसकी छोटी वहन को पटायेगे ।।
☺☺☺☺☺
मेरी गर्लफ्रेंड को अपनी पलको पर बिठालों
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो
प्यार इतना करो उसकी सहेली के सामने की
उसकी सहेली कहे जानू मुझे भी पटा लो ।।
☝☝☝☝☝
Funny Shayari For Friends in Hindi
☺☺☺☺☺
ना जाने कब हमारा साथ छूट जाये
ना जाने कब आखों से आसूं छूट जाये
कुछ पल हंसा करो यारो
ना जाने कब तुम्हारा दांत टूट जाये ।।
☺☺☺☺☺
एक खास बात बता दू जिन्दगी में वही लोग आगे बडते है
जो लोग झाडू लगाते है, पोछा लगाने वालो को तो मैने
सिर्फ पीछे हटते देखा है ।।
☺☺☺☺☺
मुझको देश की गरीबी का ऐहसास तो तब हुआ
जब मोटरसाईकिल साफ करने का कपडा भी कोई
चुरा ले गया ।।
☺☺☺☺☺
कल एक शादी में बारात एक बहुत लेट हो गई
मैं तो दुल्हन के बाप के आगे-पीछे घूमता रहा
सोचा शायद कह दे — बेटा हमारी इज्जत रख लो ।।
☺☺☺☺☺
शादी में सोनू काफी देर से खाना खां रहा था
किसी ने पूछ लिया कितना खाओगे
वो वोला मै खाते- खाते परेशान हो गया हूं
लेकिन कार्ड में लिखा है
खाना खाने का समय 7 से 10 बजे तक ।।
☝☝☝☝☝
2 Line Funny Shayari
☺☺☺☺☺
एक लडका लडकी के पीछे हाथ धोकर पडा था
लडकी ने परेशान होकर मुहं धो दिया ——-
—— कहानी खत्म ——- ।।
☺☺☺☺☺
लडकी वाले – हमें आपका लडका पसंद नही है
लडके वाले – पसंद तो हमें भी नही है पर क्या करे घर से निकाल दें ।।
☺☺☺☺☺
पत्नी पति से – कभी सोचा है कि मेरी शादी कभी किसी और से हो जाती तो क्या होता
पति पत्नी से – नही मैं कभी किसी का बुरा नही सोचता ।।
☺☺☺☺☺
बैठा नहा धोकर चाय नाश्ता खत्म करके
आराम करने टीवी के सामने बैठा ही था
के मां ने कहा – बेटा तुझ पर मूवी आ रही हे तूने बताया नही
बेटे ने कहा — कौन सी
मां ने कहा – ——— ‘’ कलंक ‘’
☺☺☺☺☺
दिल में कोई गम नही बातों में कोई दम नही
ये ग्रुप है नवाबों का यहां कोई किसी से कम नहीं ।।
☝☝☝☝☝
हैलो दोस्तों, मैं आशा करता हूूं कि ये funny shayari in hindi आपको जरूर पंसद आये होगे । अगर आपको ये funny jokes in hindi पसंद आये हो तो हमेें कमेंट बॉक्स में जरूर बताना । और इन फनी शायरी ( funny shayari ) को अपने दोस्तोंं के साथ जरूर शेयर करना ।। धन्यवाद ।।
Funny Shayari in Hindi – Dosto aaj ki is post mei maine appko kuchh funny shayari di hai. Jaise funny shayari for friends, funny love shayari, funny friendship shayari etc. aasha karta hu ki ye best shayari aapko pasand aayegi.
25 + Best Funny Shayari in Hindi । Funny Quotes, फनी शायरी हिन्दी में
☺☺☺☺☺
मरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा
जब तुम पर भी पडेगे अध्धेे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का काम हो जायेगा ।।
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग रूठे
अगर फिर रूठे तो दिल टुटे, और अगर फिर रूठे
तो निकाल जूता मार साले को जबतक जूता न टूटे ।।
जिस होस्पीटल के हम डॉक्टर हे
हमारी पत्नी वहां की नर्स है
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता हे
अपनी ही बीबी को sister कहना पड़ता है ।।
इतनी शादी में बिना निमंत्रण के चला गया
मजाल हे जो पकडा जाउ, घमंड क्यो न करू ।।
मोहब्बत ही न सही मुकदमा ही कर दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी ।।
बडे ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मेरे लिए एक गुलाब
कम्बक्त उसकी खूशवू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया ।।
।। ☺Funny Shayari☺ ।।
इस तरह था खटमलों का चारपाई में हुजूम
वस्ल का दिल से मेरे अरमान रूख्यात हो गया ।।
दोस्तो हम उन्हे मुड-मुड कर देखते रहे
और वो हमें मुडकर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हे, वो हमें, हम उन्हें
क्योकि परीक्षा में न हमें कुछ आता था और न उन्हें ।।
ताजमहल क्या चीज हे, हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था, हम तुझे जिंदा ही दफना देगे ।।
महोब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद
अब किसी को देखना नही, तुम्हे देखने के बाद
दुनिया छोड दूगा, तुम्हे पाने के बाद
खुदा माफ करे, इतना झूठ बोलने के बाद ।।
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे
उसके पास न रैनकोट हे और ना छाता है ।।
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे
अर्ज किया है
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे ।।
Best Funny Shayari For Friends in Hindi✌☺☺☺✌
लैला की शादी मे एक लफड़ा हो गया
मजनू इतना नाचा की लगंड़ा हो गया ।
न तु छत पे आती, न मे दीवाना होता
न तू पत्थर मारती, न मे काना होता।
जिनको हम चुनते है, वो ही हमें धुनते है
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहां सुनते है।
यारों मेरे मरने के बाद आंसू मत बहाना
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना ।।
हम दिल फेक आशिक हे, हर काम में कमाल कर दे
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे
क्या जरूरत हे जानू को लिपस्टिक लगाने की
हम चूम-चूम के होठों को उसके लाल करदे ।।
हीर रो-रो कर, रांझे से कह रही हे
हाथ छोड़ कमीने, मेरी नाक बह रही है ।।
सितारो में आप, हवाओ में आप, फिजाओ में आप
वहारो मे आप, धूप में आप, छाओं मे आप
सच ही कहा हे कि बरी आत्माओं का कोई
ठिकाना नही होता । funny shayari ।
कोई माल में खुश हे, कोई दाल में खुश हे
खुशनसीब हे वो लोग, जो हरहाल में खुश है ।।
न वफा का जिक्र होगा, न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी, गेंहू काटने के बाद होगी ।।
☺☺☺☺☺☺
जेलर – सुना हे कि तुम शायर हो, कुछ हमे भी सुनाओ यार
कैदी – गम ए उल्फत में जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खत्म तुम्हारी ।।
✌✌✌✌✌✌✌
Hello Dosto, Aapko ye Funny Shayari in Hindi kaise lagi hame comment box mai jaroor batane. Ummeed karta hu ki ye funny shayari aapko pasand aai hogi. Aap inhe apne dosto ke sath share karna na bhoolna.
Latest Funny Shayari in Hindi – Dosto Aaj ki is post me maine aapko kuchh funny shayari di hai. Jaise- comedy funny shayari, status funny shayari, best funny shayari, funny shayari for friend etc.
Latest Funny Shayari in Hindi । Comedy Shayari, Funny Shayari Status
हम जब दरवाजा खोलने गए, तो चेहरे पर हसी थी
दरवाजा खोला तो आंखो में आसूं दिल में बेबसी थी
ज्यादा मत सोच पगले, मेरी उंगूली दरवाजे में फंसी थी ।।
बेझिझक मुस्कुराते रहिये जो भी गम है
जिंदगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल मन के भ्रम है
Zindagi का नाम ही कभी खुशी कभी गम है ।।
अगर पैसा पेड पर उगता न यारो, तो ये लड़किया
बंदरों से भी सेट हो जाती ——- ।।
छोड दो वो काम जिनका गलत हे अंजाम
अब कुछ दिन नेक कामों बितायेगे, और 12वीं पास
करने के बाद ही कोई नई लडकी पटायेगें ।।
।। Funny Shayari Status ।।
जब हम उनके घर गये, कहने दिल से दिल लगा लो
उनकी मां ने खोला दरवाजा, हम घवरा के बोले
आंटी बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलवा लों ।।
Har Or पढ़ाई का साया है, Book में सुख कैसे पाया हें
लड़के तो जाते हे टूशन लडकीया देखने
और सर कहते हे, देखो इतनी बरसात मे लड़का पढ़ने आया है ।।
जब मिलती है इनबॉक्स पे कुछ कहने से डरती हे वो
कब आउंगा में ऑनलाइन इस इंतजार में रहती हे वो
बड़ी ही सरीफ हे बात बात पे शर्माती हे वो
ग़ुस्सा न हो जांउ कहीं हर बात पे सॉरी बोलती हे वो
मेरे लिए आज भी थोडा सा वक्त खर्च करती हे वो
गूगल पर आकर आज भी मुझे सर्च करती हे वो ।।
अर्ज किया हे ——–
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हे, ना मुस्कुराने को
और ना ही सोने को जी चाहता हे।
ये गर्मी अब बरदास नही होती
सब छोड के अब शीमला चले जाने को जी चाहता है ।।
में बंदूक और गिटार दोनो चलाना जानता हूं
तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धून पर नाचोगे ।।
कोई प्यार के लिए मर रहा हे, कोई दोस्ती के लिए
तो कोई पैसे के लिए —– मुझे तो ये टेनशन खाये जा रही हे कि
अभी से इतनी गर्मी शुरू हो गई हे तो जून-जौलाई में क्या होगा ।।
Best Funny Shayari, Status, SMS,Comedy
मेरे दिल को भाती बहुत हो, आजकल तुम मुस्कुराती बहुत हो
दिल करता हे ले जाउं तुम्हे डिनर पर, पर सुना हे कि तुम खाती बहुत हो ।।
क्यो किसी की यादो में रोया जाए,
क्यो किसी के ख्यालो में सोया जाए
बाहर ठंड बहुत ज्यादा हे, क्यो न रजाई तानकर सोया जाए ।।
अपनी राहे खुद चुनो, दिल जो कहे वही करो
अपनी पहचान वालो को आगे मत जाने दो
और जो आगे हे उनसे आगे निकलो
तभी एक अच्छे रिक्सा वाले बन पाओगे ।।
तेरे लिए कुछ भी कर सकता हू,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम हे।
तेरे लिए सागर मे डूब सकता हू,
लेकिन अभी मुझे जुकाम है ।।
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा हे,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास हे।
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूंकि रोज बदलती हमारी मुम्ताज है ।।
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाऐगा
जब तुम पर भी पडेगा आधा और टमाटर
तो शाम की सब्जी का काम हो जायेगा ।।
हे हसरत कि हो ऐलान एक दिन
कि हजरात- ए – इश्क इन्तेकाल कर गए ।।
वो मेरी जिंदगी किया बनायेगा
जिसे मैगी नूडल्स बनाना नही आता ।।
” funny shayari for friend “
आपके हाथो में मोबाईल हे, चहरे पे खूब ईसमाइल हे
मैसेज की अच्छी खासी फाईल हे
फिर भी एसएमएस नही करते हो, ये कौन सा इस्टाईल है ।।
रौशनी देकर डूब जाना कोई सूरज से सीखे
दिल देकर दर्द लेने की अदा काई हमशे सीखे
कुछ ना देकर दिल लेना कोई उनसे सीखे
SMS लेकर Reply न करना कोई आपसे सीखे ।।
किया लेकर आए थे, किया लेकर जाओगे
मुझे SMS न करके, जामिल कितने पैसे बचाओगे ।। funny shayari ।।
अगर मेरी याद आए, तो याद करो
ज्यादा आए , तो एसएमएस करो
उससे भी ज्यादा आए, तो फोन करो
उससे भी ज्यादा आए, तो मिलो
अगर उससे भी ज्यादा आए तो
Please झूठ बोलना बंद करो ।।
तुम आए जिंदगी में कहानी बनकर
तुम आए जिंदगी में रात की चांदनी बनकर
बसा लेते हे जिन्हे हम आंखो में
वो अक्सर निकल जाते हे आखों से पानी बनकर ।।
मोहब्बत करते हे लोग बडे शोर के साथ
हमने भी किया था बडे जोर के साथ
लेकिन अब करेगे थोडा गौर के साथ
क्योकिं कल उसे देखा हे किसी और के साथ ।।
उम्र की राहो में जज्बात बदल जाते हे
वक्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के Record तोड दूं
कमवक्त Salary देखकर ख्याल बदल जाते है ।।
जुल्फों में फूलों को सजाकर आयी है
चेहरे से दुपटटा उठाकर आयी है
हमने कहा शायद आज नहाकर आयी है ।।
☝☝☝☝☝
मै आशा करता हूं कि ये Funny Shayari आपको पसंद आई होगी । अगर आपको ये फनी शायरी इन हिन्दी पसंद आई हो तो हमें कमेेंट बाॅॅॅॅक्स में जरूर बताना । और इन शायरीयो को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूलना ।।