Site icon Shayariam

220+ Dosti Shayari in Hindi For Your Best Friends

Dosti Shayari in Hindi :T his post contains Dosti Shayari in Hindi. Most of the Shayari contains images with them.

You can use these images and  Dosti Shayari for your personal use and put them on Whatsapp status.

Best Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

dosti me dost, dost ka khuda hota hai,
mahsoos tab hota hai jab vo juda hota h.

तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस
जहां मेंपर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है।

tu door h mujhse aur paas bhi h
teri kami ka ehsaas bhi h
dost to humare lakho h is
jaha mepar tu pyara bhi h aur khas bhi h.

तुझे भूलने से पहले
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।

tujhe bhoolne se phle
m khud ko bhool jaunga
tu shamshan jaye
isse phle m mar jaunga

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है ,
जो कभी तनहा नहीं  रहने देता।

dosti ka lamha aisa hota h
jo kabhi tanha nahi rhne deta

जब भी मेरे दोस्त आ जाते है ,
गम के मेरे आंसू
ख़ुशी में बदल जाते है।

jab bhi mere dost aa jate h
gm ke mere aansu
khushi me badal jate h

Pyari Dosti Shayari

दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

dosti agar door bhi hoti h
to bhi ye kohinoor hoti h.

प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।

pyar me bhale hi junoon h
lekin dosti me sukoon h


ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं ,
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।

zindagi me dost nahi
dosti me zindgi hoti h.

जैसे ज़ख्म के बिना ज़िन्दगी नहीं ,
तुम्हारे बिना दोस्त हमारी बंदगी नहीं।

jaise zakhm ke bina zindagi nahi
tumhare bina dost humari bandgi nahi

Long Distance Relationship Shayari | Duriya Shayari

तुम पत्थर भी मरोगे
तो भी भर लेंगे झोली अपनी ,
हम दोस्तों के तोहफे
यूं ठुकराया नहीं करते।

tum patthar bhi maroge
to bhar lege jholi apni
hum dosto ke tohfe
yu thukraya nahi krte

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

दोस्ती नहीं पहली आस हो,
तुम रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम.

छु ना सकू आसमान को तो,
कोई गम नहीं बस छु जाओ दोस्तों
के दिल को ये भी तो आसमान से कम नई

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.

Pakki Dosti Shayari in Hindi

यूं असर डाला है मतलबी लोगो
ने दुनिया पर सलाम भी करो तो
लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा.

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि
आपके पास मुस्कुराने का कारन है
इसलिए कि किसी को रत्ती भर
फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से.

Best Love Shayari in Hindi

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

Subh Vichar In Hindi

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

New Dosti shayari in Hindi

Exit mobile version