Great Thoughts in Hindi Thoughts About Life
Great thoughts in Hindi :This post consists of Great thoughts in Hindi, Most of the Shayari contains images with them.
You can use these images and Great thoughts in Hindi for your personal use and put them on any social media.
Great thoughts in Hindi
मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।
दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!
जो समय पर साथ दे वही
अपना है, बाकी सब सपना है.!!
ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे,
ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
सपने को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है.
कभी कभी जवाब न देना ही…
सबसे बड़ा जवाब होता है..!
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,
लेकिन जहां कदर न हो
वहां निभाने भी नही चाहिए।।
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।
Life Quotes to Inspire Fresh Thinking
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
Great Thoughts and ideas
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी
यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं
पड़ता, वो याद रह जाते है.
दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल
में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है
बाकी सब दिखाबा है।
भगवान का साथ देता है जो
कठिन से कठिन स्थितियों में
भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते है।
शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले
व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को
पहचानना जीवन की अधिकतर
कठिनाइयोंको हल कर देता है।
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर
छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
हर कोशिश में शायद
सफलता नहीं मिल पाती लेकिन,
हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज़
“मतलब” है…ये निकलते ही बड़े
से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।
चीजों की कीमत मिलने
से पहले होती है
और इंसान की कीमत खोने के बाद..।
Thoughts about life
जीवन में ‘तकलीफ’ उसी को आती है,
जो हमेशा ‘जिम्मेदारी’ उठानेको तैयार रहते हैं,
औरजिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं,
या तो ‘जीतते’ है या फिर ‘सिखते’ है ।
दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं।
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है !
पहचान बड़े लोगों से नहीं;
साथ देने वालों से होनी चाहिए।
जो होता है अच्छे के लिए होता है
भले ही अभी बुरा लग रहा हैलेकिन आगे
चलकर पता चल जाएगाकि वहअच्छे के लिए हुआ था.
खुद पर भरोसा करने का हुनर
सीख लोसहारे कितने भी सच्चे हों
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं..
जब मै छोटा था, में बुद्धिमानी
लोगों की तारीफ करता था,
जैसे जैसे बड़ा होता गया,
दयालु लोगों की प्रशंसा करने लगा.
इन रास्तो को अपनी लंबाई का गुरुर बहोत होगा,
क्युकी उनको मेरे कदमों के मिजाज के बारे में पता नही है।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे है
तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है…
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो
तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।
आसमान भी उतर आएगा जमी पर,
बसइरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।
सपने वो होते हैं जो
आपको सोने नहीं देते।
यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं,
तो पहले खुद को बदलें।
जैसा तुम सोचते हो,
वैसे ही बन जाओगे, खुद को
निर्बल मानोगे तो निर्बल सबल
मानोगे तो सबल ही बन जाओगे…
जीवन एक यात्रा है इसे जबरदस्ती
तय ना करे, इसे “जबरदस्त तरीके” से तय करे।
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है।
डूबे हुए को हमने बिठाया था
अपनी कश्ती में यारो,
और फिर कश्ती का बोझ कहकर
हमें ही निचे उतार दिया।
कभी “पड़ोसी” भी घर का हिस्सा हुआ करते थे,
आज एक ही घर में ना जाने कितने पडोसी है।
रिश्ते निभाना हर किसी के
बस की बात नहीं दोस्तों,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता
है किसी और की ख़ुशी के लिए।
किसी के दिल को चोट पहुंचा
कर माफ़ी माँगना बहुत आसान है,
लेकिन खुद चोट खा कर किसी
को माफ़ करना बहुत मुश्किल है।
इस जहान में हर किसी को दरारों
में झाकने की आदत है, दरवाजे
खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आता।
हजारों गलतियों के बावजूद आप अपने
आपसे प्यार करते हो, तो फिर क्यों किसी
की एक गलती पर उस से इतनी नफरत करते हो।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस
ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!
जिस काम में काम करने की हद पार
ना हो, वो काम किसी काम का नहीं!
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं
ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा
अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!
Also Read: Life quotes in Hindi
कहते है काला रंग अशुभ होता है।
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिंदगी बदल देता है
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा
पाने के बदले अपने पैरों पर
चलकर कुछ बनने की ठान लो…
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद दुसरा सपना देखने
के हौसले को ही जिंदगी कहते है।
सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत
और बढ़ती है, कोई जब रास्ता
रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
सम्भव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना..
जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है
उनको भी करके दिखाना है.
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे|.
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा.
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”.
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती.
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है.
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य.
जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते
क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे
तो हम कैसे कर सकते हैं.
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है.
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते.
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है.
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है.
This was our collection of Great Thoughts in Hindi. Hope you like it give a thank by sharing it with your friends.