100+Joker Shayari in Hindi | Joker Attitude Shayari

100+Joker Shayari in Hindi | Joker Attitude Shayari: This post contains 100+ top Hindi 100+Joker Shayari in Hindi | Joker Attitude Shayari for everyone. most of the Shayari contains images with them.

You can use these images and 100+Joker Shayari in Hindi | Joker Attitude Shayari for your personal use and put them on Whatsapp status.

Joker Shayari in Hindi

मेरे पर हंसना लोगों का काम है,
गुस्सा नहीं करता जोकर मेरा नाम है |

Mere Par Hansana Logon Ka Kaam Hai,
Gussa Nahin Karata Jokar Mera Naam Hai

Joker-Shayari-in-hindi

kabhi kabhi apna dard chupane ke liye
Hamein joker ban jana parta hai

कभी कभी अपना दर्द छुपाने के लिए
हमें जोकर बन जाना परता है

Joker-Shayari-in-hindi

hum aesa patte hai jo Pura,
Khel ko ulta kar skate hai…

हम ऐसे पत्ते है जो पूरा,
खेल को बदल सकते है…

Joker-Shayari-in-hindi

agar ham hasa sakte hai to
samajh lena hum kuch bhi kar sakte hai

अगर हम हसा सकते है तो समझ लेना
हम कुछ भी कर सकते है

Joker-Shayari-in-hindi

hara ke dikhao to sahi
maan jaige hum har gaye

हरा के दिखाओ तो सही
मान जायगे हम हार गये

Joker-Shayari-in-hindi

sirf khel nhi
ham kismat bhi badlate hai

सिर्फ़ खेल नहीं,
हम किस्मत भी बदलते है.

har koi hamare khusi se khush nhi hota
isliye apna dukh har kisi ko mat dikhao

हर कोई हमारे ख़ुसी से खुश नहीं होता
इसलिए अपना दुख हर किसी को मत दिखाओ

jo mujhe harana chahta hai
meri jeet ka jashan pe jaroor aana

जो मुझे हराना चाहता है
मेरी जीत का जशन पे ज़रूर आना

humko dard se daar nhi lagta
kyu ke jindagi he sath nhi deti
dard kya degi

हमको दर्द से डर नही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ नही देती
दर्द क्या देगा.

Joker-Shayari-in-hindi

kuch raaj hamne bhi
dafnai hai jindagi main

कुछ राज हमने भी
दाफनाई है जिंदगी में.

Joker-Shayari-in-hindi

agar jeet ke liye harna pare,
to haar manjoor hai hamein.

अगर जीत के लिए हारना परे,
तो हार मंजूर है हमें.

बड़ा फर्क होता हैं
हीरो और जोकर में,
बड़ा असर होता हैं
असफलताओं की ठोकर में।

Joker-Shayari-in-hindi

जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है तब आपको,
वर्तमान पर फोकस करने की जरूरत है।

लोग मुझपर हँसते हैं क्योंकि मैं अलग हूँ और मैं,
लोगों पर हँसता हूँ क्योंकि वे सब एक जैसे हैं।

आज फिर एक बार,
हवा का झौंका सब याद दिला देगा उसे,
फिर से कि, क्यों वो ऐसा है जैसा वो है।

तुम हो बादशाह सल्तनत के,
हम भी मुक़ाबले में कम ऩही,
बेगम के खिताब से नवाज़े गये,
चाहे ताश की दुनिया के सही।

मुस्कुराओ, क्योंकि यह लोगों को भ्रमित करता है,
मुस्कुराओ, क्योंकि यह समझाने से,
ज्यादा आसान है कि तुम्हारे अंदर क्या है।

कुछ को हकीकत,कुछ को ख्वाब करना है,
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है।

मैं अपनी इस अदा पर गुरूर करता हूं,
प्यार हो या नफरत भरपूर करता हूं।

तुम तो दो कदम में ही लड़खड़ा गय,
गुजरे हैं सौ बार ऐसे इम्तिहानो से हम।

Joker-Shayari-in-hindi

अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
अपने सिवा किसी का बुरा नहीं सोचते।

लहरें समुंदर से उठती है, किनारों से नहीं,
बादशाही हौसले से होती है सहारो से नहीं।

हम दुनिया से अलग नहीं हैं,|
हमारी दुनिया ही अलग है।

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्करा कर जाओगे।

भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगों पर,
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत खास थे।

डरने वालों को ही लोग डराते है,
हिम्मत दिखाओ तो अच्छे अच्छे सिर झुकाते है।

रास्ते बेशक मुश्किल हो पर मंज़िल
जरूर पाएंगे,ये जो किस्मत अकड़
के बैठी है एक दिन इसे ज़रूर हराएंगे।

लगती हैं जिनके दिल पर वो आँखो से नही रोते,
जो अपनो के ना हो पाए वो किसी के नही होते।

कभी भी इस दुनिया को अपनी कमजोरियों
के बारे में मत बताना,क्योंकि लोग,
आपके कमजोरियोंको इस्तेमाल करने में ज्यादा उत्सुक है।

सबकुछ एक सपने से शुरू होता है,
और मैंने वह सपना देखा है।

सबसे खतरनाक आदमी हमेशा शांत रहता है,
और इसके चेहरे पे हमेशा हसी बनी रहती है।

तुम दिन को चलाओ या फिर,
दिन तुम्हे चलाएगा चुनाव तुम्हारे उप्पर है।

मै जानता हु की मै किन परिस्थितियों
से यहाँ तक पहुंचा हु,इसीलिए मै
अब वापिस नहीं जाना चाहता।

Joker-Shayari-in-hindi

जब मै शांत होता हु तब समझ जाना की,
मेरे दिमाग में अब बहुत कुछ काम चल रहा है।

एक ही रूल है जिससे हम इस दुनिया में,
ख़ुशी से रह सकते है और वह है “कोई रूल नहीं”।

इस दुनिया में रहने का,एकमात्र
समझदार तरीका ,नियमों के बिना है।

हम ऐसे पत्ते है,
जो पूरा खेल को
पलट सकते है |

Ham Aise Patte Hai ,
Jo Poora Khel Ko
Palat Sakate Hai.

अगर हम हसा सकते है,
तो समझ लेना
हम रुला भी सकते है |

Agar Ham Hasa Sakte Hai ,
To Samajh Lena
Ham Rula Bhee Sakate Hai.

हमारे साथ साथ ताश के पते भी चलते है ,
हम सिर्फ खेल नहीं हम किस्मत भी बदलते है |

Hamaare Saath Saath Taash Ke Pate Bhee Chalate Hai ,
Ham Sirph Khel Nahin Ham Kismat Bhee Badalate Hai.

खुद पे भरोसा करो
धोखा कभी नहीं खाओगे,
जोकर बन कर नचाओ इस दुनिया को
कभी नहीं पछताओगे |

Khud Pe Bharosa Karo
Dhokha Kabhee Nahin Khaoge,
Jokar Ban Kar Nachao Is Duniya Ko
Kabhee Nahin Pachhataoge.

पल भर के ख़ुशी के लिए
इतना ठोकर खाया हूं ,
के बन गया हूँ मैं एक जोकर
हर किसी को हसाया हूँ |

Pal Bhar Ke Khushee Ke Lie
Itana Thokar Khaaya Hoon ,
Ke Ban Gaya Hoon Main Ek Jokar
Har Kisee Ko Hasaaya Hoon.

हसी आती है ना मुझे देख के
हसो और जोर से हसो,
कहीं मैं तुम्हारे
डर की वजह ना बन जाओ |

Hasee Aatee Hai Na Mujhe Dekh Ke
Haso Aur Jor Se Haso,
Kaheen Main Tumhaare
Dar Kee Vajah Na Ban Jao.

जीतने मेरे बारे में सोचोगे
उतना ही उलझते जाओगे,
कुछ नहीं लगे गए हाथ
कभी नहीं मेरे बारे में जान पाओगे |

Jeetane Mere Baare Mein Sochoge
Utana Hee Ulajhate Jaoge ,
Kuchh Nahin Lage Gae Haath
Kabhee Nahin Mere Baare Mein Jaan Paoge.

ताश के पत्तों से ताज महल नहीं बनता;
नदी को रोकने से समुंदर नहीं बनता;
लड़ते रहो ज़िन्दगी से हरपल क्योंकि;
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता…

तुम हो बादशाह सल्तनत के,
हम भी मुक़ाबले में कम ऩही,
बेगम के खिताब से नवाज़े गये,
चाहे ताश की दुनिया के सही..

  • हमेशा दर-ब-दर रहे
    जिसे खुदा मानकर सिद्दत से पूजा हमने
    उनकी नजरों में हम फकत Joker रहे.
  • हर Joker की बस यही कहानी है
    जमाने पर लुटाने के लिए ढेरों खुशियाँ हैं
    लेकिन खुद की आँखों में हमेशा पानी है.
  • Joker से कोई मसखरी करता है
    तो कोई झूठी हमदर्दी जताता है
    लेकिन कोई उसे अपना नहीं बनाता है.
  • जो खुद के दर्द छुपाकर लोगों का दिल बहलाओगे
    तो इस दुनिया में इन्सान नहीं Joker समझे जाओगे.

जिन सामाजिक लोगों की आप परवाह
करते हैं वे एक दूसरे को खाते हैं और
तुम्हे मुझमे शैतान नज़र आता है।
मैं बस ऐसे लोगों से आगे हूँ।

मैं अक्सर महफ़िल में देरी से जाता हूँ
क्योंकि मुझे अच्छा लगता है कि
लोग मेरे लिए तालियां बजाएं।

अगर आप किसी चीज़ में अच्छे
हो तो उसे मुफ्त में मत करिए।

हम शैतान को अपने आस पास
देखते हैं लेकिन वह हमारे ही अंदर है।

error: