Self Respect Quotes in Hindi

self respect quotes in Hindi: This post contains 100+ top Hindi self respect quotes in Hindi for everyone. most of the Shayari contains images with them.

You can use these images and self respect quotes in Hindi for your personal use and put them on Whatsapp status.

self respect quotes in Hindi

agar khud ka samman karoge,
to dusre bhi aap ka samman karage

अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

self-respect-quotes-in-Hindi

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

kisi chiz ke liye apna rutba na giraye,
kyuki atamsamman hi sab kuch hota hai

self-respect-quotes-in-Hindi

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।

ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।

zyadatar log asani se
mili hui chizo ke kadr nahi krte,
aur phir baad me kho dete hai

आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

आत्म सम्मान की रक्षा करना
हमारा पहला कर्तव्य है।

aatm samman ki raksha karna
hamara pahla kartavya ha|

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

samman unhi risto me milte hai,
jaha samazh ho,samzhauta nahi.

अहंकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

अहंकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न
कहें।

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।

jaha galti na ho,vaha zhuko mat,,
aur jaha izzat na mile, vaha ruko mat

कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।

self-respect-quotes-in-Hindi

 

 

अपनी औकात भूल जाऊ इतना
अमीर भी नही हू मै,
और कोई मेरी औकात बताए इतना
फकीर भी नहीं हू मै।

मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।

खुद को पसन्द करना,
खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए।

khud ko pasand karna,
khud ko pahli pasand honi chahiye |

self-respect-quotes-in-Hindi

वहुत दिनों वाद खुद से मुलाकात को है,
तेरे लिए खुद को खो दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं..

मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।

कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।

जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू
कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास
हो जाओगे।

मतलब की इज्ज़त से अच्छा है
कि में अकेला ही रहूं”

अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है “

रिश्ते समझौता से नहीं समझ
कर चलने वाले होना चाहिए”

“जहा आपकी इज्ज़त ना हो
वह खड़ा भी नहीं होना चाहिए”

जहा दिल से कदर होती है,
वही रिश्ता अच्छा होता है”

jaha dil se kadar hoti hai,
vahi rista atcha hota hai,,

self-respect-quotes-in-Hindi

“जो टूट जाता है अंदर से,
वही गजब का मुस्कुराता है “

जो जिंदगी के लिए जरूरी होते है,
वही हमारी इज्जत की धज्जी मचाते है”

जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है

अगर आप का आत्मविश्वास मजबूत हैं तो,
अँधेरे में भी, रास्ते, मिल जाते है ….

आत्म सम्मान की रक्षा हमारा
सबसे पहला धर्म हैं.

बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए
सबसे बड़ा खतरा हैं…

ज़माना क्या कहेगा कहने दे तू
बस अपनी सुन उनकी रहने दे।

Respect shayari in Hindi

दूसरों को दबाने से आपके आत्म-सम्मान
में नहीं अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है।

अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें
परन्तु अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें

इज़्ज़त वस्तु-विनिमय प्रणाली
की तरह है इज़्ज़त दो इज़्ज़त पाओ।

izzat vastu vinimay pranali
ki tarah hai izzat do izzat pao

अपनी अलग पहचान ढूंढने के चक्कर
में कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना।

अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो दुनिया
तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।

जिस व्यक्ति में स्वाभिमान होता है
वह दूसरों को सम्मान देता है।

अगर आपको हर दिन अपने आत्मसम्मान
से समझौता करना है, तो ऐसी जिंदगी से मौत बेहतर है।

खुद को समय जरुर दे,
आपकी पहली जरुरत खुद आप है

बेवफ़ाई की गुंजाइस ही न रही इस बार
खुद से जो इश्क़ किया है हमने इस बार

खुद से खुद को मिलाता हूँ
तब कहीं सम्भल पाता हु।

khud se khud ko milata hoon
tab kahi sambhan pata hu|

self-respect-quotes-in-Hindi

कभी किसी से दूर हो जाना Ego नहीं
Self respect भी होती हैं..

जिंदगी हसीन बन जाती हैं,
जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं

माना कि दर्द में हो,लेकिन
यूं सबके सामने खुल जाना भी

तो अच्छी बात नहीं।
वक्त के साथ जज़्बात बदल रहें हैं।

अब एक दूजे के लिए नहीं
पर खुद के लिए जी रहे हैं।

तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया,
अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया।

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता।

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं…

khud ki izzat khud ke haath hoti hai
dusro ke aage haath failane se nahi.

self-respect-quotes-in-Hindi

ख़ुद की इज़्ज़त अगर प्यारी है, तो
दूसरों की भी मत उछाला करो

कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता

दूसरों से इज़्ज़त तब तक नहीं मिलेगी
जब तक ख़ुद, ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे

यदि तुम ख़ुद ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे
तो दूसरा तुम्हारी इज़्ज़त क्यों करेगा

आत्मसम्मान को गिरवी रख कर, कितना
भी ऊँचा उठ जाओ, इज़्ज़त नीचे ही गिरेगी

आत्मसम्मान ही आत्मविश्वास की बुनियाद है
इसीलिए इस बुनियाद को कभी हिलने मत देना…

Self respect shayari in Hindi

आत्मसम्मान बहुत कीमती चीज़ है
इसके बदले में कोई भी घटिया सौदा मत करना

आप किसी को आपका सम्मान करने,
के लिए मजबूर नहीं कर सकते लेकिन,
आप अपमानित होने से इंकार जरूर कर सकते हैं।

मैं झुकता हूं इसका मतलब मेरे संस्कार है,
आपका सर ऊँचा होता ये आपका अहंकार है।

अगर आत्मसम्मान को मार कर जीना
पड़ेतो ऐसे जीने से मर ही जाना बेहतर है.

जितना मर्जी दौलत कमा लेना, अगर
इज़्ज़त नहीं कमाई तो सब बेकार है.

आत्मसम्मान से ज़िंदगी जीने के
लिएआत्मनिर्भर होना ज़रूरी होता है.

जिसकी ख़ुद की इज़्ज़त कौड़ी की नहीं,
उससे इज़्ज़त मिलने की उम्मीद मत रखना।

error: